Bombay Begums: रिलीज होते ही आखिर विवादों में क्यों घिरी पूजा भट्ट की वेब सीरीज, NCPCR ने अब की ये मांग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रिलीज हुई पूजा भट्ट की वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स विवादों में घिर गई है। इस सीरीज को लेकर अब NCPCR ने भी खास मांग कर दी है। जानें क्या है पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबईः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रिलीज हुई पूजा भट्ट की वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स रिलिज होने के कुछ समय के बाद ही विवादों में घिर गई है। इस सीरीज पर गंभीर आरोप लगाते हुए NCPCR ने इसे रोकने की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
Ranbir-Alia Wedding: आलिया के हाथों में रणबीर के नाम की मेहंदी, देखिये बहन की शादी को लेकर पूजा भट्ट का ये खास अंदाज
NCPCR की शिकायत
NCPCR ने शिकायत करते हुए कहा है कि इस सीरीज में बच्चों के रोल को गलत और अनुचित तरीके से दिखाया गया है। साथ ही ये आरोप लगाया है कि सीरीज में कैजुएल सैक्स और नशीले पदार्थ के सेवन के सीन को दिखाया गया है। जिससे बच्चों से लेकर युवाओं तक के दिमाग पर बुरा असर पड़ सकता है। NCPCR ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को 24 घंटे के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है। आयोग का कहना है कि ऐसा नहीं करने पर वह उचित कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए मजबूर होंगे।
यह भी पढ़ें |
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने महिलाओं को किया नमन.. दी बधाई
सीरीज की कहानी
बता दें कि बॉम्बे बेगम्स में 5 महिलाओं की जिंदगी की कहानी को दिखाया गया है। इसका निर्देशन अलंकृता श्रीवास्तव ने किया है। वेब सीरीज में पूजा भट्ट के अलावा सुहाना गोस्वामी, प्लाबिता बोर-ठाकुर, आध्या आनंद समेत कई बड़े सितारे शामिल हैं। यह नेटफ्लिक्स पर 8 मार्च को रिलीज की गई थी जिसके बाद से ही एक के बाद एक विवादों से घिरती चली जा रही है।