Encounter in Jharkhand: बीवी भी है गैंगस्टर, जानिए एनकाउंटर में ढेर अनुज कन्नौजिया की दिलचस्प लव स्टोरी

डीएन ब्यूरो

मुख्तार अंसारी गैंग के कुख्यात शूटर अनुज कन्नौजिया तो ढेर हो गया, लेकिन उसकी बीवी भी अपराध की दुनिया की रानी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

अनुज कन्नौजिया और रिया राय
अनुज कन्नौजिया और रिया राय


जमशेदपुर: पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुए मुख्तार अंसारी गैंग के कुख्यात शूटर अनुज कन्नौजिया की पत्नी रीना राय भी गैंगस्टर है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता अनुसार, वर्तमान में रीना राय मऊ की जेल में बंद है। रीना ने शादी के बाद पति के अवैध धंधों को संभालना शुरू कर दिया था। यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने उसे 5 मार्च 2023 को जमशेदपुर के बारीगोड़ा इलाके से गिरफ्तार किया था। उस दौरान अनुज भी वहां मौजूद था, लेकिन पुलिस छापेमारी के दौरान फरार हो गया था।

मुख्तार गिरोह के लिए नए लड़कों की भर्ती करता था अनुज

शनिवार देर रात जमशेदपुर में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया अनुज कनौजिया मुख्तार अंसारी गिरोह का सक्रिय शूटर था। वह गैंग के लिए नए युवाओं की भर्ती करता था और पूर्वांचल में कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। मऊ जिले में ही उसने अपना आपराधिक साम्राज्य खड़ा किया था। मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर में हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगस्टर एक्ट समेत 23 मुकदमे दर्ज थे।

छेड़खानी से शुरू हुआ था रीना और अनुज का रिश्ता

यह भी पढ़ें | Encounter in Jharkhand: मुख्‍तार गैंग का कुख्यात शूटर अनुज कन्‍नौजिया पुलिस एनकाउंटर में ढेर, 2.5 लाख का था इनाम

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता अनुसार, रीना और अनुज की मुलाकात एक छेड़खानी के मामले के जरिए हुई थी। जब एक युवक रीना को बार-बार परेशान कर रहा था तो अनुज ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इसी घटना के बाद रीना और अनुज के बीच प्रेम संबंध बना और परिवार की मर्जी के खिलाफ दोनों ने शादी कर ली। दिलचस्प बात यह है कि उनकी शादी अनुज के जेल में रहने के दौरान हुई थी। शादी के बाद रीना ने पति के आपराधिक नेटवर्क को संभालना शुरू कर दिया। वह अनुज के गिरोह के आर्थिक मामलों को देखती थी और उसके अवैध धंधों को संचालित करती थी।

पत्नी के पकड़े जाने पर भागा था

यूपी में पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण अनुज 2023 में जमशेदपुर भाग आया था और यहां एक मकान लेकर परिवार संग रहने लगा। लेकिन 2023 में ही जब रीना राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, तो उसने जमशेदपुर छोड़ दिया था। इसके बाद 2024 में जुलाई महीने में अनुज फिर से जमशेदपुर लौटा और पहले गदड़ा, फिर गोविंदपुर में रहने लगा। हालांकि, पुलिस की नजरों से ज्यादा दिनों तक बच नहीं पाया और शनिवार देर रात मुठभेड़ में मारा गया।

रीना के साथ पकड़ा गया था टाटा मोटर्स का कर्मचारी

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रीना को गिरफ्तार करते समय उसके साथ शिवरतन रजक नामक युवक भी पकड़ा गया था। शिवरतन टाटा मोटर्स में कर्मचारी था और रीना का दूर का रिश्तेदार बताया जाता है। इसी के जरिए रीना और अनुज ने बारीगोड़ा इलाके में ठिकाना बनाया था।

यह भी पढ़ें | यदि पीते हैं चाय तो हो जायें सावधान...ये खबर है आपके काम की...

अनुज के खिलाफ यूपी में कई थानों में दर्ज थे मामले

कोतवाली थाना : 6 मुकदमे

रानीपुर थाना : 5 मुकदमे

दक्षिण टोला थाना : 2 मुकदमे

चिरैयाकोट थाना : 3 मुकदमे










संबंधित समाचार