सीएम योगी: अगले एक साल में गांवों और शहरों को मिलेगी 24 घंटे बिजली..

डीएन संवाददाता

सीएम योगी ने इलाहाबाद में 'पावर फॉर ऑल' के तहत 936 करोड़ रुपये की विभिन्न बिजली परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ  ने ऊर्जा विभाग की  परियोजनाओं का लोकार्पण किया
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा विभाग की परियोजनाओं का लोकार्पण किया


इलाहाबाद: सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इलाहाबाद में ऊर्जा विभाग की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। 

शहरों और गांवों को मिलेगी 24 घंटे बिजली

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बिजली कटौती पर UPPCL के चेयरमैन को सीएम ने किया तलब, अफसरों को ये सख्त निर्देश

 सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि अगले एक साल में शहर को 24 घंटे बिजली मिलेगी। उन्होंने कहा कि शहरों और गांवों को भरपूर बिजली मिल रही है। गांवों के ट्रांसफार्मर को 24 घंटे में बदलने की व्यवस्था हमने की है। विद्युत उपभोक्ताओं के लिए हमने टोल फ्री नंबर जारी किया है। उन्होंने आगे कहा कि टोल फ्री नंबर पर आप बिजली की शिकायत कर सकते हैं। जहां कम लाईन लॉस होगा वहां 24 घन्टे बिजली मिलेगी।

यह भी पढ़ें: अल्पसंख्यकों को झटका देने जा रही है योगी सरकार, खत्म करेगी 20 प्रतिशत कोटा..

यह भी पढ़ें | CM Yogi in Siddharthnagar: सीएम योगी ने सिद्धार्थनगर को दी 524.07 करोड़ रुपयों की योजनाओं की सौगात, संबोधन में कहीं ये बातें

यह भी पढ़ें: मिर्जापुर दौरे पर सीएम योगी, मां विन्ध्यवासिनी देवी के किए दर्शन

बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि बिजली चोरी के मामलों में भी कमी आई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को भी सही तरीके से काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी अधिकारी लापरवाही करते हुए पाया गया तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार