Crime in Fatehpur: फतेहपुर में हत्या या कुछ और? पेड़ से लटका मिला महिला का शव
फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के बरैचा गांव में शनिवार को एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

फतेहपुर: जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के बरैचा गांव में शनिवार को एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला। मृतका की पहचान 27 वर्षीय रिंकी देवी के रूप में हुई है, जो ग्राम बरैचा की रहने वाली थी। ग्रामीणों ने जब जंगल में शव को लटका देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शादी के 8 साल बाद संदिग्ध मौत
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: दलित महिला से रेप के आरोपी को जानिये पुलिस ने कैसे दबोचा, सनसनीखेज खुलासा
रिंकी देवी की शादी करीब 8 साल पहले ज्ञानचंद्र पुत्र कमलेश कुमार से हुई थी। उनके तीन छोटे बच्चे हैं—आदित्य (5 वर्ष), आनंद (3 वर्ष) और सचिन (6 महीने)। परिजनों का कहना है कि रिंकी की मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
हत्या कर शव लटकाने की आशंका
स्थानीय लोगों और मृतका के परिजनों ने संदेह जताया है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हो सकती है। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि क्या घरेलू विवाद या अन्य किसी कारण से यह घटना हुई।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: फतेहपुर में जानिये युवक की कैसे हुई संदिग्ध मौत, लग रही कई कयासें
खखरेरू थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस आसपास के लोगों और परिवारवालों से पूछताछ कर रही है।
यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जाएगी और अगर किसी की संलिप्तता पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।