पुलिस हिरासत में युवक ने खुद का गला काटा, कानपुर पुलिस में मचा हड़कंप
पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था, उस युवक ने खुद का गला काट लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कानपुर: मारपीट और फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार एक युवक ने पुलिस हिरासत में खुद को घायल किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पनकी थाना परिसर में बुधवार देर शाम 28 वर्षीय मोबाइल दुकानदार विशाल शर्मा उर्फ विशु ने ब्लेड से अपना गला रेतने का प्रयास किया। घटना के बाद थाने में हड़कंप मच गया और पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। गंभीर रूप से घायल विशाल को आनन-फानन में पनकी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे रीजेंसी और फिर एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: बरेली मेंअभिनेत्री के बेटे की हत्या में नया मोड़, पुलिस का बड़ा खुलासा
क्या है पूरा मामला?
विशाल शर्मा के पिता राजीव शर्मा ने बताया कि उनके बेटे पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र के चार युवकों ने उनके बेटे को पीटने के बाद उस पर फायरिंग का झूठा आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी थी। उन्होंने आगे बताया कि कुछ दिन पहले कांशीराम कॉलोनी में सड़क किनारे एक पार्टी कार्यालय बनाया गया था, जिसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को नहीं दी गई थी। छह दिन बाद उसमें आग लग गई और आरोप विशाल पर लगा दिया। इस मामले में पुलिस ने पहले ही विशाल पर शांतिभंग की कार्रवाई की थी। जिसके बाद से उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। बुधवार शाम को कुछ युवकों ने विशाल की पिटाई की और पुलिस को फायरिंग की झूठी सूचना देकर उसे गिरफ्तार करवा दिया।
यह भी पढ़ें |
Kanpur: हैवानियत की सारी हदें पार, बेरहमी से बच्ची का किया Rape, जानिए पूरा मामला
थाने में कैसे हुई घटना?
पनकी थाना प्रभारी सुनील कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विशाल के खिलाफ पनकी, ग्वालटोली और नवाबगंज थानों में लूट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। फायरिंग की सूचना पर जब पुलिस उसे लेकर आई तो तलाशी से पहले ही उसने अपनी जेब से ब्लेड निकालकर गले पर वार कर लिया। विशाल के पुलिस हिरासत में खुद को घायल करने की सूचना मिलते ही एसीपी पनकी शिखर और कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडेय अस्पताल पहुंचे।