रायबरेली में 45वीं अखिल भारतीय रेलवे महिला हॉकी प्रतियोगिता शुरू, खिलाड़ियों ने दिखाया जोश
लालगंज की मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री में 45वीं नेशनल महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: आधुनिक रेल कोच फैक्ट्री (एआरईडीसी) में 45वीं साप्ताहिक अखिल भारतीय रेलवे महिला हॉकी प्रतियोगिता 2025 का आयोजन पूरे जोश और उत्साह के साथ किया जा रहा है। प्रतियोगिता में रेलवे जोन, उत्पादन इकाइयों और रेलवे बोर्ड समेत कुल 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं। खिलाड़ियों के साथ ही पर्यवेक्षक, तकनीकी अधिकारी, एथलेटिक्स फेडरेशन और रेलवे बोर्ड स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के अधिकारी समेत करीब 210 लोग प्रतियोगिता का हिस्सा बने हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,खास बात यह है कि कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
ट्रेन से जा रहे युवक के साथ भयंकर हादसा, रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप
महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता के पहले दिन दो मैच खेले गए। पहले मैच में दक्षिण पूर्व रेलवे, कोलकाता और उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज की टीमें आमने-सामने हुईं। रोमांचक मुकाबला 2-2 से बराबरी पर छूटा। दूसरा मैच पश्चिम रेलवे, मुंबई और पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर के बीच खेला गया, जिसमें पश्चिम रेलवे, मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-0 से जीत दर्ज की।
एआरईआईसी खेल संघ के अध्यक्ष एवं मुख्य वित्त सलाहकार बीएल मीना ने बताया कि खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, तकनीकी अधिकारियों एवं रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के लिए भोजन एवं आवास की समुचित व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों की सहायता एवं मार्गदर्शन के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, ताकि प्रतियोगिता निष्पक्ष एवं सफल तरीके से संपन्न हो सके। इस अवसर पर एआरईआईसी खेल संघ के अध्यक्ष बीएल मीना, खेल विशेष अधिकारी एवं पद्मश्री एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता सुधा सिंह, सचिव एवं वित्त सलाहकार अरविंद कुमार, मुख्य डिजाइन इंजीनियर डीके सिंह सहित खेल संघ के अन्य सदस्य एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में अनोखे अंदाज से जीता जनता का विश्वास, कई अधिकारियों को सख्त निर्देश