UP में 50 की उम्र में महिला 17वें बच्चे की बनी मां, जानें एंबुलेंस में कैसे गूंजी किलकारी
यूपी में 50 साल की महिला 17वें बच्चे की मां बन गई। रास्ते में ही बच्चे को..पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

हापुड़: स्वास्थ्य विभाग की 108 नंबर एंबुलेंस में 50 साल महिला ने अपने 17वें बच्चे को जन्म दिया। हापुड़ में पिलखुवा सीएचसी से मेरठ मेडिकल रेफर किए जाने के दौरान महिला को प्रसव पीड़ा हुई। जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
50 साल गुड़िया ने दिया जन्म
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, पिलखुवा के मोहल्ला बजरंगपुरी निवासी 50 वर्षीय गुड़िया पत्नी इमामुद्दीन को गुरुवार शाम प्रसव पीड़ा हुई। गर्भवती महिला को पिलखुवा सीएचसी लाया गया, लेकिन यहां से डॉक्टरों ने उसे मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की 108 नंबर एंबुलेंस पिलखुवा सीएचसी पहुंची।
यह भी पढ़ें |
UP News: सब्जी में अधिक नमक बना मौत का कारण..मचा हड़कंप,मामूली विवाद में फंदे से लटककर...
रास्ते में ही दिया जन्म
यहां से एंबुलेंस गर्भवती महिला को लेकर मेरठ के लिए रवाना हुई। लेकिन रास्ते में गुड़िया को प्रसव पीड़ा होने लगी। हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस के ईएमटी कर्मवीर और पायलट हमेश्वर ने एंबुलेंस में ही लगी डिलीवरी किट की मदद से महिला का प्रसव कराया। शाम करीब साढ़े सात बजे गुड़िया ने एंबुलेंस में ही अपनी 17वीं संतान के रूप में बेटी को जन्म दिया।
जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
यह भी पढ़ें |
शर्मसार! पिता ने अपने ही बेटी को उतारा मौत के घाट, टॉफी दिलाने के बहाने...
प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसे में जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को स्वस्थ घोषित कर दिया। गर्भवती महिला का 22 वर्षीय बेटा भी अस्पताल में मौजूद था। पिलखुवा की 50 वर्षीय गर्भवती महिला को रास्ते में प्रसव पीड़ा हुई, जिसके चलते समय रहते एंबुलेंस में ही उसका प्रसव कराया गया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।