रविवार को रायबरेली पहुंचेगा सपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल, मिलेगा पीड़ित मौर्य परिवार से
यूपी के रायबरेली में रविवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल जाएगा। यहां ये प्रतिनिधिमंडल पीड़ित मौर्य परिवार से मुलाकात करेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये खबर।
रायबरेली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का एक प्रतिनिधिमण्डल कल रायबरेली जायेगा। दरअसल, यहां जानलेवा हमले में शैलेन्द्र मौर्य की मृत्यु हो गई थी और संदीप मौर्य एम्स रायबरेली में मरणासन्न स्थिति में हैं। इसी सिलसिले में सपा का एक प्रतिनिधिमण्डल पीड़ित परिवार से मिलने जाएगा।
निमंत्रण में गए थे दोनों भाई
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक शैलेन्द्र मौर्य और उनके छोटे भाई संदीप मौर्य निवासी ग्राम गोठिया, तिवारीपुर, सलोन अपनी रिश्तेदारी में ग्राम अपराहतन का पुरवा मजरे डेडौली थाना ऊंचाहार रायबरेली में बीती सोमवार को निमंत्रण में गए थे। इस दौरान डेडौली गांव के दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने दोनों पर जानलेवा हमलाकर दिया।
यह भी पढ़ें |
मोदी, योगी व मोहन भागवत की हो पहले डीएनए जांच: स्वामी प्रसाद मौर्य
नहीं हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी
इस हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं। अस्पताल में उपचार के दौरान शैलेन्द्र मौर्य की मृत्यु हो गई और संदीप मौर्य एम्स रायबरेली में मरणासन्न स्थिति में हैं। इस मामले में नामजद अभियुक्तों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी संबंध में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल घटना की जानकारी और पीड़ित परिवार से मिलने कल रायबरेली जाएगा।
सपा के प्रतिनिधिमण्डल में शामिल नेता
समाजवादी पार्टी के इस प्रतिनिधिमण्डल में सांसद नीरज मौर्य, पूर्व मंत्री आर.एस. कुशवाहा, विधायक श्याम सुन्दर भारती, विधायक राहुल लोधी, सपा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा, सपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, सपा जिला उपाध्यक्ष राजेश मौर्य और सपा विधानसभा अध्यक्ष सलोन पुत्तन सिंह यादव शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: आरेडिका में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस का हुआ आयोजन