गर्ल्स हॉस्टल में लगा था खुफिया कैमरा, 300 फोटो और वीडियोज लीक, मचा हडकंप
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के एक गर्ल्स हॉस्टल में हिडन कैमरा मिला है। कैमरा मिलने के बाद हॉस्टल में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जानकारी दी कि घटना के सिलसिले में बॉयज हॉस्टल से एक सीनियर छात्र विजय कुमार को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मछलीपट्टनम: आंध्र प्रदेश के (Andhra Pradesh) कृष्णा (Krishna) जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज (College) की गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) के वॉशरूम (Toilet) में हिडन कैमरा (Hidden Camera) मिलने का मामला सामने आया है। इस कैमरे से ली गई कई छात्राओं की फोटोज और वीडियो को लीक किया गया, जिससे छात्रों में भारी रोष है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोप है कि कैमरे के जरिए कुछ वीडियो रिकॉर्ड किये गये और इन वीडियोज को बेच दिया गया। कृष्णन जिले के गुडलावलेरु इंजीनियरिंग कॉलेज (Gudlavalleru Engineering College) में यह घटना घटी है।
छात्राओं ने किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें |
Andhra gas leak incident: आंध्र प्रदेश में जहरीली गैस लीक होने से 121 लोग बीमार, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती, जांच के आदेश
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम छात्राओं (Students) को हिडन कैमरे की जानकारी मिली। इसके बाद अफरातफरी मच गई। छात्राओं ने इस मामले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Protest) करना शुरू कर दिया। छात्राओं ने इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है।
छात्र गिरफ्तार
पुलिस ने जानकारी दी कि घटना के सिलसिले में बॉयज हॉस्टल से एक सीनियर छात्र विजय कुमार को गिरफ्तार किया है। वो बीटेक के लास्ट ईयर का स्टूडेंट है। उसका लैपटॉप जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम से 300 से अधिक तस्वीरें और वीडियो लीक हो गए थे और कुछ छात्राओं ने ये वीडियो विजय से खरीदे थे।
यह भी पढ़ें |
Nivar Cyclone: खतरनाक होता जा रहा 'निवार', देखें तबाही की तस्वीरें
बता दें कि कुछ दिनों पहले बेंगलुरु के एक थर्ड वेव कॉफी के वॉशरूम में कैमरा मिला था। आरोपी ने वॉशरूम में स्मार्टफोन छिपा रखा था। आरोपी ने फ्लाइट मोड में फोन छिपा रखा था। बाद में पता चला कि फोन एक कर्मचारी का है।