मानवता शर्मसार! राजस्व अधिकारियों ने बुजुर्ग महिला को किया परेशान; जानें पूरा मामला
बाराबंकी से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। पूरा मामला जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी: तहसील नवाबगंज के राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से वृद्धा की जमीन पर कब्जा कर लिया गया। वृद्धा की बहू ने मोर्चा संभालते हुए चेतावनी दी कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के सामने भूख हड़ताल करेगी।
यह भी पढ़ें |
बाराबंकी में मानवता शर्मसार! विधवा के साथ की बदतमीजी; जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्राम गनौरा निवासी कलावती पत्नी स्वर्गीय बाबादीन की जमीन का 1/5 हिस्सा गाटा संख्या 129 (0.845 हेक्टेयर) व गाटा संख्या 427 (0.490 हेक्टेयर) कुल रकबा 1.335 हेक्टेयर में से 1/5 हिस्सा राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दूसरे व्यक्तियों के नाम कर दिया गया। कलावती की बहू शांति देवी ने आरोप लगाया कि उनकी सास ने गाटा संख्या 77 (0.277 हेक्टेयर) का 1/5वां हिस्सा (0.0554 हेक्टेयर) पहले राम कुमार के नाम कर दिया था, जिसका म्यूटेशन 18 नवंबर 2003 को तहसीलदार नवाबगंज ने किया था।
यह भी पढ़ें |
मजदूर के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़, आग की लपटों ने कर दिया सब कुछ तबाह
राम कुमार की मौत के बाद उनकी संपत्ति उनके उत्तराधिकारियों के नाम कर दी गई, लेकिन आरोप है कि इन उत्तराधिकारियों ने राजस्व कर्मियों को रिश्वत देकर गाटा संख्या 129 और 427 में अपनी जमीन दर्ज करा ली, जो पूरी तरह फर्जी है। शांति देवी ने बताया कि जब इन लोगों ने इस जमीन को बेचने की कोशिश की तो उन्हें इस धोखाधड़ी का पता चला और उन्होंने तहसीलदार से शिकायत की। शिकायत के बावजूद भी तहसीलदार नवाबगंज ने कोई कार्रवाई नहीं की और पोर्टल पर झूठी रिपोर्ट दर्ज कर दी। शांति देवी ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह मुख्यमंत्री आवास के सामने भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।