मानसिक तनाव में आए व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, गांव में हड़कंप

डीएन संवाददाता

फतेहपुर के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अलावलपुर मजरे लोहरी गांव में अचानक हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

परिजन में मातम फैला
परिजन में मातम फैला


फतेहपुर: जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अलावलपुर मजरा लोहारी गांव में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 47 वर्षीय राधेश्याम का शव गांव के पास खेत में पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों ने जैसे ही शव देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजन राधेश्याम की हालत देख बेहाल हो गए।

यह भी पढ़ें | कुसुम्भी गांव में रामलीला के दौरान खूनी संघर्ष, पुलिस भी लपेटे में; पूरे इलाके में सनसनी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, परिजनों ने बताया कि राधेश्याम मानसिक तनाव से ग्रसित थे। उनका काफी समय से इलाज भी चल रहा था, लेकिन बीमारी में कोई खास सुधार नहीं हो रहा था। मृतक के बेटे हंसराज ने बताया कि उनके पिता अक्सर बिना बताए घर से निकल जाते थे और कुछ देर बाद वापस आ जाते थे। मानसिक तनाव से परेशान होकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया।

यह भी पढ़ें | दुष्कर्म मामले में फतेहपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही हुसैनगंज थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। फिलहाल परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है, लेकिन घटना के बाद पूरा परिवार मातम में है।










संबंधित समाचार