बड़ा ही विचित्र नजारा विकास नगर की शराब की दुकानों के बाहर का
उत्तराखंड के बड़े-बड़े अधिकारी हमारे देहरादून के बड़े-बड़े अधिकारी एक तरफ दावा करते हैं की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बच्चे शिक्षित होंगे तो ही हमारे देश का विकास होगा तो वहीं दूसरी और छोटे-छोटे बच्चे जो हैं शराब की दुकानों के बाहर भीख मांगते हुए नजर आ रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विकास नगर: एक तरफ देश उन्नति की और बढ़ रहा है तरक्की की और बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर विकास नगर में शराब की दुकानों के बाहर छोटे-छोटे बच्चे लड़कियों व लड़के भीख मांगते हुए नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड के बड़े-बड़े अधिकारी हमारे देहरादून के बड़े-बड़े अधिकारी एक तरफ दावा करते हैं की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बच्चे शिक्षित होंगे तो ही हमारे देश का विकास होगा तो वहीं दूसरी और छोटे-छोटे बच्चे जो हैं शराब की दुकानों के बाहर भीख मांगते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Dehradun News: Holi पर रेस्टोरेंट तोड़ फोड़ और आगजनी, अब हो गया ये Police Action
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जहां एक तरफ फ्री शिक्षा उत्तराखंड के अंदर दी जाती है ट्रस्ट के माध्यम से हो चाहे एनजीओ के माध्यम से हो तो वहीं दूसरी और आपको बता दें की भीख मांगने पर रोक नहीं लग पा रही है। क्या इस तरह से छोटे-छोटे बच्चों का शराब की दुकानों के बाहर खड़े होकर भीख मांगना कहां तक जायज है। आखिर इस पर प्रशासन का रोक लगाएगा जो लोग दावेदारी ठोकते हैं पढ़ेगा भारत तो ही बढ़ेगा भारत वह लोग कहां चीर निंद्रा में सो रहे हैं जो इनको नहीं देख पा रहे हैं जो लोग छोटे-छोटे बच्चों को नहीं देख पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
हल्द्वानी: पहाड़ में शराब की दुकानों को खोलने को लेकर लोगों ने किया विरोध
सुबह से शाम तक विकास नगर शराब की दुकानों के बाहर इसी तरह से बच्चे नजर आते हैं जो की भीख मांगते हैं बड़ा सवाल तो यह है कि अगर इन बच्चों के साथ कोई अनहोनी हो जाए या फिर कोई दुर्घटना हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।