हल्द्वानी: पहाड़ में शराब की दुकानों को खोलने को लेकर लोगों ने किया विरोध
हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने भीमताल विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की पांच नई दुकान खोले जाने का विरोध करते हुए उन्हें वापस लिए जाने की मांग की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हल्दवानी : उत्तराखंड/हल्दवानी के बुद्ध पार्क में, राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू ने भीमटल विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में पांच नई शराब की दुकानें खोलने का कड़ा विरोध किया। उन्होंने सरकार से इन दुकानों को वापस लेने की मांग की।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand News: धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जानिये क्या बोले पूर्व सीएम कोश्यारी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हरीश पनेरू का कहना है कि भिम्तल क्षेत्र की स्वास्थ्य प्रणाली पूरी तरह से ढह गई है, स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं और गांव बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। ऐसी स्थिति में, सरकार शराब की दुकानें खोलना चाहती है और समाज को कचरे की ओर धकेलना चाहती है।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand News: फायर सीजन को लेकर तराई पूर्वी डिवीजन पूरी तरह अलर्ट, जाने तैयारियां
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर अगले वित्तीय वर्ष से नई शराब की दुकानें खोली गईं यानी 1 अप्रैल, तो उन्हें ग्रामीणों के साथ एक भयंकर आंदोलन आयोजित करने के लिए मजबूर किया जाएगा।