Narada Scam: मदन मित्रा और सोवन चटर्जी के बाद अब सुब्रत मुखर्जी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में एडमिट

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल में नारदा मामले में गिरफ्तार किए गए टीएमसी के मदन मित्रा और पूर्व मंत्री सोवन चटर्जी के बाद सोमवार सुबह मंत्री सुब्रत मुखर्जी की भी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अस्पताल ले जाते हुए टीएमसी नेता सुब्रत मुखर्जी
अस्पताल ले जाते हुए टीएमसी नेता सुब्रत मुखर्जी


कोलकाताः पश्चिम बंगाल में नारदा मामले में गिरफ्तार किए गए तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

बता दें कि पहले सोमवार को देर रात मदन मित्रा और पूर्व मंत्री सोवन चटर्जी को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी, जिसके बाद उन्हें प्रेसिडेंसी जेल से देर रात एसएसकेएम अस्पताल के वुडबर्न ब्लॉक में शिफ्ट किया गया। मंगलवार सुबह मंत्री सुब्रत मुखर्जी की तबीयत भी बिगड़ गई। उन्हें भी एसएसकेएम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। 
 

यह भी पढ़ें | West Bengal Election 2021: हंगामें और झड़प के बीच पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण का मतदान जारी, जानिए कितनी प्रतिशत हुई वोटिंग


बता दें कि सीबीआई ने नारदा मामले में सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के चार नेताओं फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा, पूर्व टीएमसी नेता एवं कोलकाता के पूर्व महापौर सोवन चटर्जी गिरफ्तरी किया था। 

यह भी पढ़ें | West Bengal: टीएमसी बलात्कारी पार्टी है': संदेशखाली हिंसा पर पश्चिम बंगाल भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी

टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बेहद नाराज हो गईं। वह खुद सीबीआई दफ्तर पहुंच गई थीं। करीब 6 घंटे तक ममता सीबीआई दफ्तर में थीं। इस दौरान उन्होंने सीबीआई अफसरों से कहा कि आप बिना नोटिस मंत्रियों और विधायक को गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं, अगर ऐसा करते हैं तो आप मुझे भी गिरफ्तार कीजिए।










संबंधित समाचार