Murder in UP: पहले काटा पत्नी का गला..., फिर काटी कलाई, सामने आया पति का भयानक रूप; ऐसे हुआ खुलासा
यूपी से हत्या का ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद आपके पैरों पले जमीन खिसक जाएगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: आगरा से एक खौफ़नाक मामला सामने आया है। पूरा मामला नाई की मंडी थाना क्षेत्र स्थित सुंदर पाड़ा का है। यहां उस वक्त अचानक डर का माहौल बन गया। जब एक महिला अपने बहन से मिलने आगरा गई। जैसे ही वो अपनी बहन के पास गई। उसने देखा उसकी बहन की लाश पड़ी है। वो भी महिला की गर्दन और कलाई कटी हुई अलग पड़ी थी। इतना भयानक नजारा देखने के बाद उसकी चीख निकल गई।
आगे मामले में क्या हुआ?
यह भी पढ़ें |
UP News: रील बनाने के चक्कर में दर्दनाक मौत, धड़ से अलग हुआ सिर
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, नाई की मंडी थाना क्षेत्र स्थित सुंदर पाड़ा में एक युवक पर पत्नी की गला रेत कर और हाथों की कलाई काटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं तीन दिन तक आरोपी पति अपने ही घर के अंदर पत्नी के शव के साथ रह रहा था। किसी घटना के बारे में किसी को पता भी नहीं चला। जब मृतका का फोन लगातार बंद आया तो उसकी बहन उससे मिलने घर पहुंची। जैसे ही उसकी बहन घर पहुंची तो हत्या का खुलासा हो सका।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, दो साल पहले ही पति और पत्नी ने लव मैरिज की थी। भोपाल निवासी पार्वती अपने माता पिता की मौत के बाद लोहामंडी राजनगर में अपनी बड़ी बहन गीता के पास रहती थी। पार्वती उर्फ शिवानी की सुंदर पाड़ा निवासी शक्ति से दोस्ती और दोस्ती के बाद प्यार हो गया। पार्वती और शक्ति ने शादी करने का फैसला कर लिया। जिसके बाद दोनों ने शादी की और पति और पत्नी साथ रहने लगे। पार्वती की बहन ने पुलिस को जानकारी दी कि पिछले तीन दिन से पार्वती का फोन बंद जा रहा था।
यह भी पढ़ें |
पत्थर दिल ट्रक ड्राइवर, जान की भीख मांगते रहे बाइक सवार..फिर फरिश्ता बने राहगीर
बहन के पहुंचे ही पुलिस को घटना की सारी जानकारी दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्ची भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी पति की तलाश कर रही है।
मामले को लेकर एसीपी कोतवाली शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि, किसी धारदार हथियार से गर्दन रेती गई थी, इसके साथ ही दोनों हाथों की कलाई काटी गई थी। फिलहाल आरोपी फरार है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।