Auriya News: दो मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदी मां, जाने पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के औरैया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घर में पसरा मामत
घर में पसरा मामत


औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया दर्दनाक घटना सामने आई हैं। मां ने दो मासूम बच्चों के साथ फरक्का एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस हादसे में दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई। जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को मेडिकल कॉलेज चिचौली में भर्ती कराया गया। महिला बुधवार शाम घर से निकली थी। परिजन तलाश कर रहे थे। देर रात पहचान होने पर कटने की सूचना मिली। पति ने बताया- वह काफी दिन से परेशान चल रही थी।

यह भी पढ़ें | Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह

पूरा मामला दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाता इलाके का है। राघवेंद्र सिंह अपनी नीतू और तीन बच्चों के साथ रहते हैं। साथ उनके पिता मान सिंह भी रहते है। काफी दिनों से नीतू कुशवाहा (29) घर में चल रहे विवाद की वजह से काफी परेशान चल रही थी। इसी वजह से महिला कल रात को दोनों बच्चों को लेकर निकल गई थी। देर रात महिला अपने साथ 4 साल की बेटी दिव्यांशी और डेढ़ साल का बेटा लल्ला के साथ में दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पाता के पास पहुंची।

दोनों बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूद गईं। कॉशन के कारण ट्रेन की गति धीमी थी, जिससे नीतू बच गईं, लेकिन दोनों बच्चों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | बलिया में सुबह-सुबह मचा हड़कांप, बगीचे का नजारा देख उड़े होश

पति ने बताई मानसिक बीमारी 

नीतू पिछले एक साल से मानसिक बीमार थी पति राघवेंद्र सिंह ने बताया- नीतू पिछले एक साल से मानसिक बीमारी से पीड़ित थीं। उनका इलाज चल रहा था। आए दिन झगड़ती रहती थी। कल उसने मेरे साथ लड़ाई की थी। इसके बाद मैं दुकान पर चला गया। शाम को पता चला नीतू कहीं चली गई है।










संबंधित समाचार