Gorakhpur Suicide: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ये कारण आया सामने

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को युवक की आत्महत्या का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


गोरखपुर: जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र के तिघरा गाँव अंतर्गत नगर पंडित दीनदयाल नगर में 35 वर्षीय शिवेंद्र सिंह उर्फ शब्बू पुत्र उमाशंकर ने बुधवार शाम अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर छा गई है, घटना की जानकारी मिलने पर पीपीगंज पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिवेंद्र सिंह बुधवार को भरोहिया शिव मंदिर से मेला देखने के बाद शाम को घर लौटे और कमरे में आराम करने चले गया। कुछ समय बाद जब परिजनों ने खाना खाने के लिए बुलाया कोई आवाज कमरे से बाहर नहीं आई, कुछ देर बाद परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो शिवेंद्र छत की कुंडी से फंदा लगाकर लटका हुआ था। कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: एसएसपी ने पिपराइच में किया फ्लैग मार्च, ड्रोन कैमरे से निगरानी

मृतक युवक शिवेंद्र सिंह (फाइल फोटो)

परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल युवक के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस परिजनों और मित्रों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके। शिवेन्द्र के अचानक आत्महत्या करने से परिजनों और गांव वालों को स्तब्ध कर दिया है। पीपीगंज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है।

आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों और मित्रों से बातचीत की जा रही है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि क्या किसी तनाव या मानसिक परेशानी के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। इस दुखद घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur Crime: इवेंट प्लानर बनकर देती थी धोखा, हुक्काबार में लड़कियों की सौदेबाजी कराने वाली गिरफ्तार










संबंधित समाचार