Ballia Blaze: शॉर्ट सर्किट से दो दुकानों में भीषण आग, लाखों का सामान खाक

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया में देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण दो दुकानों में आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बलिया में दुकानों में लगी आग
बलिया में दुकानों में लगी आग


बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के मुलायम नगर में शनिवार देर रात शॉर्ट सर्किट के कारण दो दुकानों में आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित दुकानदारों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

ट्रक की वजह से टूटा तार 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निधरिया नई बस्ती निवासी अभिनव कुमार सिन्हा की "एसआर इंटरप्राइजेज" और पकड़ी गांव निवासी नीरज कांत यादव की "रवि इंटरप्राइजेज" नामक दुकानें एक ही भवन में स्थित हैं। शनिवार रात एक ट्रक बलिया-गढ़वार रोड पर नीचे लटके विद्युत तारों को तोड़ते हुए निकल गया। इससे हुए शॉर्ट सर्किट ने दुकानों में आग लगा दी।

यह भी पढ़ें | Ballia में STF को बड़ी सफलता, सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला शातिर ठग दबोचा

रविवार सुबह जब नीरज कांत यादव अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने नीचे स्थित मीटर और उपकरण जले हुए देखे। उन्होंने तुरंत अभिनव कुमार सिन्हा को इसकी सूचना दी। जब अभिनव अपनी दुकान पहुंचे तो उन्होंने भी पाया कि आग से उनकी दुकान और गोदाम को भारी नुकसान हुआ है।

हुआ भारी नुकसान

आग लगने से पंखे, एलईडी, इनवर्टर, बैटरी और अन्य उपकरण जलकर राख हो गए। हालांकि, संयोगवश गोदाम में आग नहीं फैली, जिससे बड़ा हादसा टल गया। फिर भी, दोनों दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें | Ballia News: बलिया में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग, जानिए पूरा अपडेट

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

दुकानदारों का आरोप है कि जर्जर और नीचे लटके बिजली के तारों को लेकर कई बार बिजली विभाग को शिकायत की गई थी। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। दुकानदारों ने मांग की है कि विभाग तुरंत तारों को दुरुस्त करे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।










संबंधित समाचार