Ballia Loot: बलिया में सराफा व्यापारी से बदमाशों ने की लूट, जांच में जुटी पुलिस

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया में बदमाशों ने सराफा व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना से क्षेत्र में हडकंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीड़ित व्यापारी
पीड़ित व्यापारी


बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में रविवार की देर शाम नरही थाना क्षेत्र के पिपरा कला गांव के पास दुकान बंद कर घर जा रहे सराफा व्यापारी से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने काफी छानबीन की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित व्यापारी के तहरीर पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। 

यह भी पढ़ें | Ballia में अपराधियों और तस्करों पर शिकंजा, नवागत एसपी का एक्शन प्लान

पूरी घटना

नरही थाना के पिपरा कला गांव निवासी नीरज वर्मा की आभूषण दुकान नरही थाना क्षेत्र के लक्षमणपुर चट्टी पर है। पीड़ित नीरज का कहना है कि रविवार की देर शाम दुकान बंद कर दुकानदार बाइक से घर जा रहा था। जैसे ही वह पिपरा कला गांव के पास पहुंचा, तो उसे चार-पांच युवकों ने घेर लिया। इसके बाद बदमाशों ने उसकी बाइक की चॉबी लेने के साथ ही उसे मारपीट कर गिरा दिया। इसके बाद उसका बैग लेकर फरार हो गए। 

पीड़ित व्यापारी का कहना है कि उसके बैग में करीब एक लाख रुपए नकद थे। साथ ही बदमाशों ने उसकी गले की चैन भी ले ली। 

यह भी पढ़ें | Ballia News: बलिया में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग, जानिए पूरा अपडेट

जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस तहरीर के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले नामजद अपराधियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई है। इस बाबत सीओ सदर श्याम कांत ने बताया कि व्यापारी के तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।










संबंधित समाचार