Ballia News: बलिया में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर राइस मिल में साड़ी फंसने से महिला की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया में शुक्रवार को ट्रैक्टर राइस मिल से धान कुटाई के दौरान साड़ी फंसने से 53 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस


बलिया: भीमपुरा थाना क्षेत्र के बरौली गांव में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर राइस मिल से धान कुटाई के दौरान साड़ी फंसने से 53 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सूचना पर पहुंची पुलिस ने राइस मिल और चालक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

ऐसा हुआ हादसा

यह भी पढ़ें | Ballia Accident: डिवाइडर से टकराने से तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

घटना के संबंध में बताया गया कि बरौली निवासी सरस्वती देवी शुक्रवार को संतोष राम निवासी हैबतपुर के ट्रैक्टर राइस मिल से धान कुटवा रही थीं। सरस्वती देवी खुद धान उठाकर मशीन के चोंगे में डाल रही थीं। इसी दौरान तेज हवा के कारण उनकी साड़ी मशीन में फंस गई, जिससे वह उसकी चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

परिवार में मचा कोहराम

घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सरस्वती देवी घर पर अपनी दो पुत्रियों के साथ रहकर खेती का कार्य करती थीं। उनके पति संजय मौर्य और दो बेटे बाहर नौकरी करते हैं।

यह भी पढ़ें | Ballia News: बलिया में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग, जानिए पूरा अपडेट

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

पुलिस ने मृतका के देवर चंद्रेश मौर्य की तहरीर पर ट्रैक्टर राइस मिल चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।










संबंधित समाचार