Sambhal Violence: संभल पहुंची न्यायिक आयोग की टीम, जानिये हिंसा की जांच पर बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग की टीम रविवार सुबह वहां पहुंच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पूरा अपडेट

संभल पहुंची न्यायिक आयोग की टीम
संभल पहुंची न्यायिक आयोग की टीम


संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में गत रविवार को मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की जांच करने के लिए न्यायिक आयोग की टीम रविवार को अबसे थोड़ी देर पहले यहां पहुंच गई है। न्यायिक आयोग की टीम यहां घटनास्थल, मस्जिद के आसपास समेत पूरे इलाके का मुआयना कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार न्यायिक आयोग की टीम के साथ संभल के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद हैं। हिंसा की जांच के बाद न्याययिक आयोग की टीम दो महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

इलाहाबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस देवेंद्र कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में तीन सदस्यी कमेटी को मामले की संभल हिंसा की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। आयोग के दो अन्य सदस्यों में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद और अरविंद कुमार जैन हैं।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी में अब होंगे 76 सूबे, जानिए नए जिले के बारे में

न्यायिक आयोग की टीम संभल में

इन्कैवरी कमीशन यह पता लगाएगा कि संभल हिंसा कहीं कोई सुनियोजित साजिश तो नहीं थी या फिर ये घटना अचानक हुई।  यदि घटना अचानक हुई भी तो हिंसा के लिये जिम्मेदार कौन हैं?   क्‍या पुलिस बल और सुरक्षा प्रबंध पर्याप्‍त थे। किन कारणों से और किन हालात में हिंसा हुई और इसकी वजह क्‍या थी। आगे भविष्‍य में इस तरह की घटना न हो, इसके लिए क्‍या उपाय हो सकते हैं। न्‍यायिक आयोग अपनी जांच अपनी बिंदुओं पर पूरी करेगा।

इस बीच, संभल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों और राजनैतिक व सामाजिक संगठनों की एंट्री पर रोक लगा दी। निषेधाज्ञा को भी 1 दिसंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है।

आयोग के निरक्षण से पहले मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि संभल हिंसा की लिये गठित जांच आयोग अपना काम खुद करेंगे। हमसे भी जवाब तलबी होगी। हम उन्हें पूरा सहयोग करेंगे। सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किये गये हैं।

यह भी पढ़ें | संभल के बवाल पर अखिलेश यादव के बड़े सवाल, उपचुनाव नतीजों पर जानिये क्या कहा

आयोग की यह टीम स्थानीय प्रशासन के साथ संभल में हिसा प्रभावित इलाके का दौरा कर रही है। न्यायिक आयोग के तीनों सदस्यों ने संभल जामा मस्जिद के अंदर जाकर निरीक्षण किया। इलाके का मुआयना अभी जारी है।










संबंधित समाचार