Crime in UP: बलिया में चाय की दुकान पर युवक को मारी गोली, गंभीर
यूपी के बलिया में गुरुवार रात चाय की दुकान में गोली चलने की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: यूपी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराध की घटनाए लगातार कम होने की बजाय बढ़ रही हैं। गुरुवार देर रात नरही थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पेट्रोल पम्प के पास एक चाय की दुकान में बदमाशों ने एक युवक के सीने में गोली मार दी। गोली लगने से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा नरही थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पेट्रोल पम्प के पास हुई। गोली लगने से घायल युवक की पहचान नरही गांव निवासी शिवम राय (30) पुत्र केदार राय के रुप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
Double Murder in Fatehpur: फतेहपुर डबल मर्डर में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब 11:45 बजे चाय पीने के दौरान दोस्तों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ जाने पर बदमाशों ने शिवम राय को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी जो उसके सीने में लगी। सूचना पर तत्काल पहुँची पुलिस ने घायल शिवम राय को बक्सर स्थित विश्वामित्र अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर ने बताया कि नरही गांव निवासी शिवम राय से गुरुवार की रात सूचना मिली कि उसके दो साथियों ने उसे गोली मार दी है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुची और घायल को बक्सर के विश्वामित्र अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें |
Sambhal Violence: संभल पहुंची न्यायिक आयोग की टीम, जानिये हिंसा की जांच पर बड़े अपडेट
पुलिस ने बताया कि घायल द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है। घायल युवक खतरे से बाहर है। बेहतर इलाज के लिए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।