भीलवाड़ा: आंतकी हमले के विरोध में हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन, इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भीलवाड़ा में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद एवं मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी ने संयुक्त रूप से जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



भीलवाड़ा: अजमेर में लव जिहाद और इस्लामी जिहादी गतिविधियों में लिप्त प्रतिबंध संगठनों से जुड़े व्यक्तियों पर कार्रवाई करने और लव जिहाद पर कानून बनाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी ने संयुक्त रूप से जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और आतंकवाद और जिहाद का पुतला फूंका। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर से ऐसे संगठन  पर रोक लगाने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और दुर्गा वाहिनी की सदस्यों ने मुखर्जी पार्क से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। 
हिंदू संगठनों ने 1992 अजमेर ब्लैकमेल कांड की तर्ज पर फिर से 2024 में ब्लैकमेल कांड लव जिहाद धर्मांतरण और इस्लामी जिहादी गतिविधियों में लिप्त आतंकवादी प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े हुए लोगों द्वारा हिंदू लड़कियों से षडयंत्रपूर्वक दोस्ती करने और उनके फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर उनका रेप करके लाखों रुपए  एठने जैसी घटनाओं पर विरोध जताया। 

यह भी पढ़ें | भीलवाड़ा: नारायण गुर्जर हत्याकांड को लेकर गुर्जर समाज का प्रदर्शन, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा भी जम्मू कश्मीर में हिंदू श्रद्धालुओं की बस पर पाकिस्तान से पोषित इस्लामी जिहादी आतंकवादियों द्वारा हमला कर 10 निर्दोष तीर्थ यात्रियों की हत्या का विरोध करते हुए  ऐसी गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने की मांग की है।

जुलूस में विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें | Roshan Murder Case: रोशन हत्याकांड मामले में नेशनल हाइवे पर शव रखकर लोगों ने किया प्रदर्शन, 100 अधिक के खिलाफ मामला दर्ज










संबंधित समाचार