यूपी के बुलंदशहर में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर से बंधी बोरिंग मशीन से टकराई बस, मां-बेटी की दर्दनाक मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के पहासू इलाके में एक निजी बस ट्रैक्टर से बंधी बोरिंग मशीन से टकरा गई, जिससे उसमें सवार मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए।

हादसे में मां-बेटी मौत
हादसे में मां-बेटी मौत


बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के पहासू इलाके में एक निजी बस ट्रैक्टर से बंधी बोरिंग मशीन से टकरा गई, जिससे उसमें सवार मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार शाम एक निजी बस कुछ यात्रियों लेकर अलीगढ़ की तरफ जा रही थी, तभी पहासू थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव के पास आगे जा रही ट्रैक्टर में लगी हुई बोरिंग मशीन अचानक खुलकर सड़क पर पलट गई और पीछे से आ रही निजी बस उससे जा टकराई।

यह भी पढ़ें | सुदीक्षा भाटी केस: 10 हजार बाइकों की पड़ताल, बदला गया था बुलेट का हुलिया, दो आरोपी पुलिस के शिकंजे में

सूत्रों के मुताबिक, हादसे में बस में सवार 14 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां नजमा (41) और उसकी बेटी मुस्कान (14) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि हादसे में घायल 12 अन्य लोगों का इलाज जारी है। वहीं, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की गई जान










संबंधित समाचार