खानपुर रेंज में वन विभाग के नियमों की अनदेखी, नॉनवेज खाते पकड़े गए वनकर्मी
खानपुर रेंज में वन विभाग के नियमों की अनदेखी करने का बड़ा मामला सामने आया है। कुछ वन कर्मियों को पकड़ा भी गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरिद्वार: खानपुर रेंज में वन विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। वन विभाग के प्रशिक्षणरत वन संरक्षक रजत सुमन ने जंगल में गश्त के दौरान वनकर्मियों को नॉनवेज खाते रंगे हाथों पकड़ लिया। यह खबर फैलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया और तत्काल जांच के आदेश दे दिए गए।
संरक्षित क्षेत्रों में नॉनवेज पर प्रतिबंध
यह भी पढ़ें |
Haridwar Accident: तेज रफ्तार कार 40 फीट गहरी खाई में गिरी, तीन लोग घायल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वन विभाग के नियमों के अनुसार, संरक्षित वन क्षेत्रों में नॉनवेज पर पूरी तरह प्रतिबंध है। इन क्षेत्रों में किसी भी तरह के शिकार, नॉनवेज या अवैध गतिविधियों की अनुमति नहीं है। ऐसे में वनकर्मियों द्वारा नियमों का उल्लंघन करना गंभीर प्रशासनिक लापरवाही मानी जा रही है।
मुख्य आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि की खास मुलाकात चर्चाओं में, अवैध कब्जे के खिलाफ बड़ा संदेश
डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने बताया कि खानपुर रेंज में संरक्षित प्रजाति के जीव-जंतुओं को लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इसी आधार पर वन विभाग की टीम ने वहां छापेमारी की। जांच के दौरान पूछताछ की गई, जिसमें एक मुख्य आरोपी की पहचान हुई और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है।
डीएफओ ने स्पष्ट किया कि वन्यजीव संरक्षण और वनों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग ने निर्देश दिया है कि इस मामले की गहन जांच की जाए और अगर कोई अन्य कर्मचारी या अधिकारी इसमें संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग के इस सख्त रुख से पता चलता है कि संरक्षित वनों और वन्य जीवों की सुरक्षा के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।