Bihar Board Exam 2025: बिहार में नकल पर नकेल? क्या आप जानते हैं ये बातें
बिहार बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल पर नकेल कसने की कड़ी योजना बनाई गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पटना: बिहार बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल पर नकेल कसने की कड़ी योजना बनाई गई है। परीक्षा के लिए बोर्ड ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
बिहार में मैट्रिक-इंटर परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 17 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलने वाली है। वहीं, इंटर की वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी 2025 से 15 फरवरी तक होगी।
परीक्षा केंद्रों कड़ी चौकसी
आगामी 17 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा जिले के कुल 35 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इन केंद्रों पर 52 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे। हथुआ अनुमंडल में 19 और गोपालगंज अनुमंडल में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Delhi News: पुलिस ने नए साल की जश्न मनाने के लिए दिल्ली के सुरक्षा बढ़ा दी है
प्रशासनिक स्तर पर परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी रखने की पूरी व्यवस्था की गई है।
बता दें कि, इस बार सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाई जाएगी और परीक्षा की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल आदि के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वहीं, दूसरी ओर परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर के क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी।
परीक्षा के लिए 38 जिलों में बनाए गए 1585 केंद्र
बिहार बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए 38 जिलों में 1585 केंद्र बनाए हैं। मैट्रिक- इंटर परीक्षा में 29,94,781 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बता दें कि, मैट्रिक-इंटर की परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। छात्र-छात्राएं जूते-मोजे पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं। प्रथम पाली में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पूरी परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में शामिल होंगे। वहीं, द्वितीय पाली में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पूरी परीक्षा के दौरान द्वितीय पाली में शामिल होंगे। इस व्यवस्था के तहत मैट्रिक- इंटर वार्षिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Mahakumbh: फतेहपुर जिले की सीमाओं पर सुरक्षा की खास तैयारियां, जानिये बड़े अपडेट
जानें, परीक्षा के दोनों पालियों का सही समय
बता दें कि, प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी। जिसके लिए परीक्षा केंद्र के अंदर 9 बजे तक प्रवेश दिया जायेगा, उसके बाद परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जायेगा। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी, जिसके लिए दोपहर 1:30 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा। देर होने पर केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ध्यान रहे कि, पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे शुरू होगी। इसके बाद 12:45 पर परीक्षा समाप्त होगी। जबकि, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी। और शाम 5:15 बजे परीक्षा समाप्त होगी।