Delhi CM Oath Ceremony: रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारियां, देखिये खास रिपोर्ट
दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह के लिए रामलीला मैदान तैयार है। इस भव्य कार्यक्रम की तमाम तैयारियों पर देखिये डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने रामलीला मैदान पहुंचकर तमाम तैयारियों को बारीकी से जानने की कोशिश की।
एसपीजी ने रामलीला मैदान को टेकओवर कर लिया है। कल यानी 20 फरवरी को 12 बजे दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। दिल्ली के उपराज्यपाल नए मुख्यमंत्री को शपथ दिलवाएंगे। रामलीला मैदान में तीन बड़े स्टेज बनवाए गए हैं और करीब 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें |
Who Will be The Next CM of Delhi? कौन होगा दिल्ली का अगला सीएम? भाजपा किसे बैठाएगी राजधानी की कुर्सी में?
मेन स्टेज पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, लेफ्टिनेंट गवर्नर और दिल्ली के मुख्यमंत्री बैठेंगे। दूसरे मंच पर धर्म गुरुओं को बैठने की जगह होगी और तीसरे मंच पर दिल्ली के मौजूदा सांसद और चुने हुए विधायक बैठेंगे।
शपथ ग्रहण में फिल्मी सितारे
रामलीला मैदान के मंच पर शपथ ग्रहण समारोह से पहले गीत-संगीत का रंगारंग कार्यक्रम होगा। कैलाश खैर की प्रस्तुति होगी। फिल्मी सितारे अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी, कैलाश खैर सहित 50 से ज्यादा फिल्मी सितारे मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें |
Delhi Assembly Election: दिल्ली में इस बार किसकी सरकार? सुनिये लक्ष्मी नगर की जनता की बेबाक राय
रामलीला मैदान में मुंबई के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी सहित एक दर्जन उद्योगपति भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद, बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जा रहा है।