UP Panchayat Chunav 2021: यूपी पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर तैयारी तेज, मत पेटिका लेकर कर्मचारी पोलिंग बूथ रवाना
महराजगंज में सोमवार को होने वाले पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर तैयारी तेज हो गई है। कर्मचारी मत पेटिका लेकर पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो गए हैं। देखिए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
महराजगंजः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है। सोमवार को जनपद में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। कर्मचारी मत पेटिका लेकर पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर
यह भी पढ़ें |
महराजगंज जिले में निचलौल एसडीएम रामसजीवन मौर्या की गुंडागर्दी, मतगणना केन्द्र पर गरीब का पलटा ठेला
जनपद में कुल 12 ब्लॉकों में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 27542 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। जिसके लिए लगभग 18 लाख 70 हजार मतदाता मतदान करेंगे। जनपद में 1206 मतदान केंद्र और 3028 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए 10700 पुलिस के अधिकारी और जवान, पीएसी सहित होमगार्ड व पीआरडी के जवान लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: लाकडाउन और पंचायत चुनाव के दोहरे प्रोटोकाल में फंसी पुलिस, जिम्मेदारी पड़ रही भारी
यह भी पढ़ें |
बिग ब्रेकिंग: फरेन्दा विधायक की भयहू सरिता सिंह अपने विरोधी गोपाल सिंह से हारीं
पंचायत चुनाव में कोरोना का संक्रमण तेजी से पहले का इस बात की आशंका प्रशासन की व्यवस्था को देखकर बढ़ गई है। बता दें कि मतदाता अपनी मर्जी से वोट दे सके। इसके लिए पूरा इंतजाम कर लिया गया है। सोमवार को सुबह सात बजे से शाम को छह बजे तक मतदान होगा।