Maharajganj: उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक से नो ड्यूज बनवाने को लेकर असमंजस में प्रत्याशी, जुटी भारी भीड़

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पंचायती चुनाव में प्रत्याशी नोड्यूज के लिए ब्लॉक से लेकर बैंक तक के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं कुछ प्रत्याशी सहकारी ग्राम विकास बैंक से नो ड्यूज बनवाने की अनिवार्यता को लेकर असमंजस में दिखे। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः उत्तर प्रदेश पंचायती चुनाव को लेकर एकतरफ जहां गहमागहमी बढ़ गई है, वहीं दूसरी ओर कुछ प्रत्याशी सही जानकारी के अभाव में नोड्यूज के लिए सहकारी ग्राम विकास बैंक के चक्कर लगा रहे है। 

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर सीओ ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, दिए ये जरूरी दिशा निर्देश

यह भी पढ़ें | चुनावी रंजिश: महराजगंज में जबरदस्त मारपीट, खूब चले ईंट पत्थर, कई घायल

रतनपुर ब्लॉक अन्तर्गत नौतनंवा के उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक नौतनवा पर प्रत्याशी नोड्यूज बनवाने को लेकर भीड़ लगाए हुए है, प्रत्याशियों ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को बताया कि सहकारी  बैंक से नोड्यूज बनवाने के लिए शनिवार को ही 200 रूपए जमा कर दिए थे, बोले कि सोमवार को नोड्यूज मिलेगा, लेकिन तभी शायद शासन से आदेश आ गया है कि सहकारी बैंक से नो ड्यूज बनवाना अनिवार्य नहीं है, जिसके बाद सहकारी ग्राम विकास बैंक नौतनवा पर भारी भीड़ लोंगो की जुटनी शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें: यूपी पंचायत चुनाव पर भी कोरोना का खतरा, सरकार ने दिखाई सख्ती, नई गाइडलाइंस जारी   

यह भी पढ़ें | महराजगंज जिले में निचलौल एसडीएम रामसजीवन मौर्या की गुंडागर्दी, मतगणना केन्द्र पर गरीब का पलटा ठेला

जो प्रत्याशी 200 रूपए शुल्क जमा किए थे वो अपना पैसा वापस मांग रहे थे, जिसको लेकर सहकारी  ग्राम विकास बैंक पर लोगो की भारी भीड़ उमड़ गई। इस सम्बन्ध में जब डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने ब्रांच मैनेजर वीरेंद्र कुमार से बात किया तो उन्होंने बताया कि शासन से निर्देश आया है कि सहकारी ग्राम विकास बैंक से नोड्यूज बनवाना अनिवार्य नहीं है, जिनको नो ड्यूज बनवाना है वो बनवा सकते है।










संबंधित समाचार