फतेहपुर में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा आयोजित की गई पंचायत, जानिए क्या कहा

डीएन संवाददाता

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर द्वारा एक पंचायत का आयोजन किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भाकियू टिकैत गुट की हुई पंचायत
भाकियू टिकैत गुट की हुई पंचायत


फतेहपुर: 8 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने एक पंचायत का आयोजन किया जिसमें जनपद के सभी डग्गामार वाहनों को बंद करने की मांग की गई। इसके अलावा अन्य समस्याएं भी उठाई गई और चेतावनी दी गई की समस्याएं हल न की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार नगर के राजकीय बस स्टॉप परिसर में बुधवार को दिन में करीब 3:00 बजे 8 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की एक पंचायत हुई जिसमें मांग की गई कि जनपद के समस्त डग्गा मार वाहनों को बंद करवाया जाए। विद्युत विभाग द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं के कनेक्शन ना काटे जाए और जिनके काटे गए हैं उनको तत्काल प्रभाव से जोड़ा जाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विकासखंड खजवा के अंतर्गत रिंद नदी में रामपुर व कुंहु डेरा के बीच पुल का निर्माण करवाया जाए। नेशनल हाईवे में कल्याणपुर में ओवर ब्रिज बनवाने की मांग की गई।

यह भी पढ़ें | Fatehpur: जिला प्रशासन का बुलडोजर चला, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से मचा हड़कंप

दरबेसाबाद से घरही खेड़ा मार्ग के जर्जर होने की बात कही गई और कहा गया इसका नवीनीकरण जल्द कराया जाए।

पंचायत में कहा गया कि बकेवर पावर हाउस द्वारा संचालित खजुहा पधारा फीडर में लाइन ट्रिपिंग होती रहती है जिससे किसानों की मोटर खराब होती रहती है। महरहा गांव में चक मार्ग की पैमाइश करके उसे खुलवाने का काम किया जाए।

इस मौके पर यूनियन के प्रयागराज मंडल उपाध्यक्ष रामसहाय पटेल, जिला अध्यक्ष अशोक कुमार, उत्तम जिला संरक्षक यदुनंदन आर्य, जिला महासचिव नवल सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल सोनकर, तहसील अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: बाबा साहेब आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी से सपाइयों में उबाल, इस्तीफे की मांग

इसके अलावा रमाशंकर सूर्यवंशी, गणेश सोनकर, मुशीर हुसैन, चंद्रिका यादव, भैरव प्रसाद, अतर सिंह यादव, श्यामलाल कुशवाह, राजकुमार, कल्ली देवी, अंजू देवी, केवली रामसखी आदि मौजूद रहे।










संबंधित समाचार