Gorakhpur: सतुआभार-नैपुरा मार्ग बड़े हादसों को दे रहे न्योता, दर्ज़नों बाइक सवार ज़ख्मी

DN Bureau

गोरखपुर के खजनी तहसील क्षेत्र में दलदली सड़क लोगों की जान जोखिम में डाल रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पुरी खबर

कीचड़युक्त सड़क जख्मी हो रहे बाइक सवार
कीचड़युक्त सड़क जख्मी हो रहे बाइक सवार


गोरखपुर: जनपद के खजनी तहसील क्षेत्र के सतुआभार-नैपुरा मार्ग और कटघर बिगही मार्ग पर सोमवार को हुई महज आधे घंटे की बरसात ने प्रशासन की पोल खोल दी। बारिश के बाद सड़क पर फैले भठ्ठों की मिट्टी से बने दलदल में दो दर्जन से अधिक बाइक सवार गिरकर घायल हो गए। हालात इतने भयावह थे कि हर चंद मिनट में कोई न कोई राहगीर कीचड़ में धड़ाम हो रहा था।

भठ्ठों की मिट्टी बनी हादसो की वजह  

स्थानीय निवासी अर्जुन धर दुबे ने बताया कि इलाके में ईंट-भठ्ठों से उड़कर आने वाली मिट्टी जब बारिश में भीगती है, तो सड़कों को खतरनाक बना देती है। सतुआभार-बिगही मार्ग पर आने-जाने वाले राहगीरों को हर बरसात में जान हथेली पर रखकर निकलना पड़ता है। सोमवार को भी सुबह बारिश होते ही सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ फैल गया और देखते ही देखते कई बाइक सवार और राहगीर गिरकर चोटिल हो गए

यह भी पढ़ें | Train Accident in Gorakhpur: गोरखपुर से दिल्ली जा रहे शख्स की ट्रेन से गिरकर मौत

घटनाओं के बाद क्षेत्र के रिटायर्ड शिक्षक अर्जुन दुबे व गुड्डू दुबे, गुलाब विश्वकर्मा, जगन्नाथ चौबे ,कन्दरव मणि पांडेय उर्फ शेरू , विजय शुक्ला सहित कई लोगों ने प्रशासन से ईंट-भठ्ठा मालिकों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो स्थिति और भयावह हो जाएगी।

लोगों का आरोप है कि कुछ हफ्ते पहले ही खजनी तहसील में इस समस्या को लेकर आंदोलन हुआ था, लेकिन प्रशासन की नींद सिर्फ कुछ समय के लिए खुली और फिर वही पुरानी सुस्ती छा गई।

 क्या किसी की जान जाने के बाद जागेगा प्रशासन

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: कंबोडिया ठगी मामले में NIA की कार्रवाई, तलाशी में मिली ये चीजें

स्थानीय लोगों ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि अगर जल्द ही प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो इस खतरनाक कीचड़ में सिर्फ बाइक सवार ही नहीं, कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस समस्या पर एक्शन लेता है या फिर जनता को फिर से आंदोलन के रास्ते पर जाना पड़ेगा।










संबंधित समाचार