हरिद्वार: पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जेल से रिहा, क्या होगा अगला कदम?

डीएन ब्यूरो

हरिद्वार जेल में बंद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जमानत मिलने के बाद आज रिहा कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रिहा हुए राजा
रिहा हुए राजा


हरिद्वार: पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जेल से रिहा, अब रंगमहल या अन्य अस्पताल – क्या होगा अगला कदम?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हरिद्वार जेल में बंद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जमानत मिलने के बाद आज रिहा कर दिया गया। जेल में रहने के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके चलते 15 फरवरी को उन्हें हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से उनका इलाज वहीं चल रहा था।

यह भी पढ़ें | पूर्व भाजपा विधायक की बेटी को आपत्तिजनक फोटो भेजकर ब्लैकमेल, फिल्म अभिनेत्री समेत दो पर मुकदमा दर्ज

जमानत मिलने के बाद अधिवक्ता द्वारा जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी की गई, जिसके बाद आज उन्हें आधिकारिक रूप से रिहा कर दिया गया।

अब देखने वाली बात होगी कि रिहाई के बाद चैंपियन को अन्य अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा या फिर वे सीधे अपने रंगमहल पहुंचेंगे। उनकी रिहाई के बाद समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें | धामी सराकर का तीन साल का कार्यकाल पूरा, पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने गिनाई उपलब्धियां










संबंधित समाचार