देवरिया में दबंगों ने की दलित युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

Arun Bhatnagar

देवरिया जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के करमाजीतपुर गांव में दबंगों ने की थी दलित युवक की पिटाई। पुलिस पांच लोगों को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मौके पर मौजूद पुलिस
मौके पर मौजूद पुलिस


देवरियाः जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के करमाजीतपुर में दबंगों द्वारा दलित युवक की जमकर पिटाई करने का बेहद गंभीर मामला सामने आया है। दबंगों ने युवक की इतनी बेरहमी से पिटाई की थी कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, गौरीबाजार थाना क्षेत्र के करमाजीतपुर गांव में सोमवार की रात दावत पर बुलाकर घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर एक दलित युवक की दबंगों ने जमकर पिटाई की। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक युवक की मां शकुंतला देवी की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। 

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: संपत्ति हड़पने के लिये भाई की हत्या कर शव फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को दी गई सूचना के मुताबिक, करमाजीतपुर निवासी सिंटू पुत्र गिरीश प्रसाद को उसके कुछ दोस्तों ने घर से करीब 300 मीटर दूर एक जगह पर दावत के लिए बुलाया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनकी आपस में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान सिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया। 

यह भी पढ़ें | Deoria: धारदार हथियार से मजदूर की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

परिवार के लोगों ने  बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया था। वहां उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर बुधवार की रात परिजन उसे एसजीपीजीआई लखनऊ लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। 

पुलिस इनसे मामले में पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है हत्या की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही आपस में हुए झगड़े की वजह का भी पता लगाया जा रहा है।










संबंधित समाचार