Package for Bihar: आम बजट में बिहार को कई योजनाओं की सौगात, जानिये क्या निकला वित्त मंत्री के पिटारे से

डीएन ब्यूरो

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार अपना सातवां बजट पेश कर रहीं हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार अपना सातवां बजट  पेश कर रहीं हैं, जो 2047 तक विकसित भारत की रूपरेखा तैयार करेगा।

निर्मला सीतारमण ने संसद में बताया कि बिहार में नए मेडिकल कॉलेज और एयरपोर्ट बनेंगे। इसी के साथ वैशाली-बोधगया एक्सप्रेस-वे को भी मंजूरी मिल गई है। बिहार में 26000 करोड़ से सड़कों का जाल बिछाया जाएगा।

निर्मला सीतारमण ने बताया कि पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दे दी गई है। बिहार के पीरपैंती में 2400 मेगावाट का पावर प्रोजेक्ट भी स्थापित किया जाएगा। इसी के साथ केंद्र सरकार गंगा पर दो नए ब्रिज भी बनाएगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम- हमारी सरकार ने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए प्रयास किए हैं। राज्य की पूंजी की आवश्यकता को समझते हुए हम बहुपक्षीय एजेंसियों के माध्यम से विशेष वित्तीय सहायता की सुविधा प्रदान करेंगे। चालू वित्त वर्ष में भविष्य के वर्षों में अतिरिक्त राशि के साथ 15,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की जाएगी।"

यह भी पढ़ें | केंद्र सरकार नेशनल डिजिटल हैल्थ ईकोसिस्टम के लिए खुला मंच तैयार करेगी- सीतारमण

रोजगार व कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी पांच योजनाओं के लिए दो लाख करोड़। 500 टॉप कंपनियों में पांच करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने का प्रावधान। पहली जॉब ज्‍वाइन करने वालों के 15 हजार की तीन किश्‍त सीधे EPFO अकाउंट में।










संबंधित समाचार