Bureaucracy: दिल्ली में चुनावी गहमागहमी के बीच कई DCP और Addl DCP का तबादला

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच डीसीपी समेत कई पुलिस अफसरों के तबादले कर दिये गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कई डीसीपी, एडिशनल डीसीपी समेत पुलिस अफसरों के तबादले कर दिये हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह फेरबदल पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने और प्रभावी कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है।

तबादलों की सूची

1. अभिषेक धानिया (आईपीएस, 2012) को नॉर्थ-वेस्ट जिले से डीसीपी, ईस्ट जिले की जिम्मेदारी दी गई है।

2. अपूर्वा गुप्ता (आईपीएस, 2013) को डीसीपी, ईस्ट से डीसीपी, क्राइम का कार्यभार सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें | Accident in Delhi: दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, करोड़ों की कार के उड़े परखच्चे

3. भीष्म सिंह (आईपीएस, 2013) डीसीपी, क्राइम को डीसीपी, नॉर्थ-वेस्ट जिले में नियुक्त किया गया है।

4. राकेश पवेरिया (आईपीएस, 2014) डीसीपी, नॉर्थ-ईस्ट से डीसीपी, नॉर्थ-ईस्ट (हेडक्वार्टर) में स्थानांतरित किया गया है।

5. आशीष कुमार मिश्रा (आईपीएस, 2013) डीसीपी, सेंट्रल से एडिशनल डीसीपी, शाहदरा का चार्ज दिया गया है।

6. नेहा यादव (आईपीएस, 2015) को एडिशनल डीसीपी, शाहदरा जिले (ट्रैफिक ड्यूटी) का प्रभार दिया गया है।

7. संध्या स्वामी (आईपीएस, 2016) एडिशनल डीसीपी, नॉर्थ-वेस्ट से एडिशनल डीसीपी, रोहिणी जिले में तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें | Delhi Election 2025: कांग्रेस ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें किसे मिला टिकट

8. विष्णु कुमार (आईपीएस, 2019) एडिशनल डीसीपी, शाहदरा से एडिशनल डीसीपी, 8वीं बटालियन, डीएपी के पद पर भेजा गया है।

9. सुभोद कुमार गोस्वामी (डीएएनआईपीएस, 2010) को नॉर्थ-ईस्ट जिले से एडिशनल डीसीपी, नॉर्थ जिले में नियुक्त किया गया है।

10. संदीप लाम्बा (डीएएनआईपीएस, 2011) को एडिशनल डीसीपी, नॉर्थ-ईस्ट से एडिशनल डीसीपी, नॉर्थ-वेस्ट जिले (ड्यूटी चार्ज) में भेजा गया है।

11. मनीष जौरवाल (डीएएनआईपीएस, 2014) को एसीपी/एसआई सेल से स्थानांतरित कर एडिशनल डीसीपी (ड्यूटी चार्ज), नॉर्थ-वेस्ट जिले में नियुक्त किया गया है।

अबसे थोड़ी देर पहले जारी अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली में कुल 11 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिये। इसके साथ ही तीन जिलों के डीसीपी और चार एडिशनल डीसीपी का भी तबादला कर दिया गया है।










संबंधित समाचार