Rajasthan News: जयपुर के एक कोचिंग सेंटर में गैस रिसाव, मची अफरा-तफरी, 12 छात्र बेहोश

डीएन ब्यूरो

जयपुर के एक कोचिंग में रविवार को गैस रिसाव होने से 12 से ज्यादा छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोचिंग के बाहर मची भगदड़
कोचिंग के बाहर मची भगदड़


जयपुर: राजस्थान के जयपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां उत्कर्ष कोचिंग क्लासेज में रविवार को एक खतरनाक घटना हुई, यहां गैस रिसाव से बदबू फैल गई और 12 से ज्यादा छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि छात्रों के बीच अफरा-तफरी मच गई। यह बदबू इतनी तेज थी कि छात्रों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। कुछ छात्रों को चक्कर आने लगे। कोचिंग क्लास में खिड़कियां बंद होने की वजह से स्थिति और गंभीर हो गई।

यह भी पढ़ें | UPSC Cheating Case: पूर्व IAS ट्रेनी पूजा खेडकर को एक और झटका, जानिये पूरा अपडेट

छात्रों को अस्‍पताल में कराया गया भर्ती 

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश हुई छात्राओं को अस्‍पताल भेज दिया है। बेहोश छात्राओं में से 2 को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बाकी अन्‍य सभी छात्राओं की हालत खतरे से बाहर है। उन सभी का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। 

यह भी पढ़ें | Delhi Polls: AAP ने जारी की फाइनल लिस्ट, 38 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

बताया जा रहा है कि नाले से जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिसके कारण यह घटना हुई है। जैसे यह घटना घटी, वहां पर मौजूद बच्चे जोर-जोर से चिल्लाने लगे। घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर उमड़ पड़े और यह सवाल उठने लगे कि आखिर ऐसी खतरनाक लापरवाही कैसे हो सकती है? 










संबंधित समाचार