आज के ही दिन यानि की 23 जून 1980 को एक विमान दुर्घटना में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी का निधन हुआ था। भारत में ऐसी कई हस्तियां जिन्होनें विमान हादसे के दौरान अपनी जान गंवाई है..
संजय गांधी और इंदिरा गांधी
23 जून 1980 को एक विमान घटना ने भारत के इतिहास को बदल कर रख दिया था।
संजय गांधी
इस दिन संजय गांधी का एक विमान हादसे में निधन हुआ था।
कई हस्तियों ने गंवाई है अपनी जान
भारत की ऐसी कई हस्तियां हैं जिन्होनें ऐसे ही विमान दुर्घटना में अपनी जान गंवाई है, तो कई लोगों की जानें बची भी है।
माधवराव सिंधिया
सितंबर 2001 को कांग्रेस के माधवराव सिंधिया विमान हादसे का शिकार हुए थे। इस हादसे में उन्होनें दुनिया को अलविदा कह दिया था।
बलवंत राय मेहता
19 सितबंर 1965 बलवंत राय मेहता का निधन हुआ था।
होमी जहांगीर भाभा
24 जनवरी 1966 को भारत में न्यूक्लियर पावर के जनक कहे जाने वाले होमी जहांगीर भाभा की मौत भी एक विमान हादसे में हुई थी।
वाईएस राजशेखर रेड्डी
2 सितंबर 2009 के दिन आंध्रप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी का हेलिकॉप्टर लापता हो गया था।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें