पीएम मोदी दस नवम्बर को करेंगे केएमपी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस नवंबर को कुंडली मानेसर पलवल रोड (केएमपी) का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद में केजीपी और केएमपी रोड पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से शुरू हो जाएगा। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

पीएम मोदी (फाइल फोटो)
पीएम मोदी (फाइल फोटो)


चंडीगढ़: हरियाणा में वर्षों से अधर में लटके कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रैस-वे का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है और आगामी दस नवम्बर को प्रात: उस बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यालय से रिमोट से इसका उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें | Punjab: केजरीवाल आज पंजाब के पहले स्कूल ऑफ एमिनेंस का किया उद्घाटन

यह भी पढ़ें: एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने लिए ये बड़े निर्णय 

यह भी पढ़ें | आजमगढ़: पीएम मोदी के दौरे के बाद जिला अस्पताल में खुला जन औषधी केंद्र, मिलेंगी सस्ती दवाएं

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

मुख्य कार्यक्रम सोनीपत जिले के कुंडली में होगा जहां राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्यातिथि होंगे। इस स्थल के अलावा एक्सप्रैस-वे पर स्थित छह टोल प्लाजा पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। राज्य के लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज फर्रूखनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी। (वार्ता)
 










संबंधित समाचार