पीएम मोदी ने 5वें साइबर स्पेस सम्मेलन का किया उद्घाटन

डीएन ब्यूरो

दो दिवसीय साइबर स्पेस पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया।

सम्मेलन  के उद्घाटन पर पीएम मोदी व डेलिगेट्स
सम्मेलन के उद्घाटन पर पीएम मोदी व डेलिगेट्स


नई दिल्ली: दुनिया में साइबर स्पेस जिस तेजी के साथ बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी के साथ इसकी चुनौतियां भी बढ़ती जा रही है। इसके विभिन्न पहलुओं को लेकर दो दिवसीय साइबर स्पेस पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया। यह पाचवां साइबर स्पेस सम्मेलन है।

यह भी पढ़ें | जानें क्या है स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की खासियत

भारत में पहली बार आयोजित हो रहे ग्लोबल साइबर स्पेस सम्मेलन अब तक का सबसे बड़ा सम्मेलन है। इस सम्मेलन में दुनिया भर के कुल 124 देशों के करीब दस हजार प्रतिनिधि हिस्सा लेंने वाले हैं। इस सम्मेलन में जो प्रतिनिधि उपस्थित नहीं होगे, वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका हिस्सा बनेंगे।

यह भी पढ़ें | पीएम मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर जोरदार तैयारियां.. कल करेंगे कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

इस सम्मेलन में मुख्य रूप से साइबर फॉर डिजिटल इन्क्लूजन, साइबर फॉर इन्क्लूसिव ग्रोथ, साइबर फॉर सिक्योरिटी और साइबर फॉर डिप्लोमेसी जैसे विषयों पर चर्चा होगी। इसके पहले यह सम्मेलन साल 2011 में लंदन में हुआ था।










संबंधित समाचार