Chocolate Ice Cream Recipe: घर में इस तरीके से बनाएं हेल्दी चॉकलेट आइसक्रीम, खाकर बच्चों के चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

डीएन ब्यूरो

आइसक्रीम में पैसे वेस्ट करने से बचना चाहते हैं तो घर में ही एकदम आसान तरीके से बना लें ये आइसक्रीम। रेसिपी जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चॉकलेट आइसक्रीम
चॉकलेट आइसक्रीम


नई दिल्लीः गर्मियों में आइसक्रीम खाने का मज़ा ही अलग होता है, जो शरीर को अंदर से ठंडक महसूस कराता है। आइसक्रीम बच्चों को ही नहीं बल्कि बड़ों को भी खूब पसंद होती है और इसकी डिमांड गर्मियों के मौसम में ही शुरू होती है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, हर रोज मार्केट से खरीदकर आइसक्रीम खाना हेल्थ के लिए नुकसानदायक होता है और इसमें काफी पैसे भी खर्च हो जाते हैं। ऐेसे में अगर आप घर में ही आइसक्रीम बनाकर घरवालों को खिलाएं तो। 

यह भी पढ़ें | Holi Special Sweet Dish: होली में मेहमानों को गुजिया की जगह खिलाएं ये स्पेशल डिश, जान लीजिए यह रेसिपी

घर की बनी आइसक्रीम हेल्थ के लिए भी अच्छी होगी और इसमें आपके ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे। आइए फिर घर में एकदम आसान तरीके से आइसक्रीम बनाने की रेसिपी जानते हैं। 

आइसक्रीम बनाने की रेसिपी 
हम आपको चॉकलेट आइसक्रीम  बनाने की रेसिपी बताएंगे, जो केले से बनेगी। जिसके लिए आपको चार पके केले की जरूरत होगी। 
पहला स्टेपः चॉकलेट आइसक्रीम बनाने के लिए केले को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और उसे एयरटाइट कंटेनर में डालकर 3 से 4 घंटे फ्रीज कर लें। 
दूसरा स्टेपः अब केले में कंडेंस मिल्क, कोको पाउडर और 2-3 चम्मच दूध डालकर एक स्मूद पेस्ट बना लें। मिठास बढ़ाने के लिए चीनी का यूज कर सकते हैं। 
तीसरा स्टेपः अब इस पेस्ट को फिर से एयरटाइट कंटेनर में डालकर फ्रीजर में फ्रीज होने के लिए रख दें।
चौथा स्टेपः जब आपको आइसक्रीम खाने का मन हो तो फ्रीजर से निकालकर खा सकते हैं और फैमिली को भी सर्व कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें | Mathura's Peda: घर में इस तरीके से बनाएं मथुरा के फेमस पेड़े, नोट कर लें ये सीक्रेट रेसिपी










संबंधित समाचार