राजस्थान के टोंक में दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प, कई घायल
राजस्थान के टोंक जिले में रविवार को एक मामूली बात को लेकर दो समुदायों के सदस्यों के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।
जयपुर: राजस्थान के टोंक जिले में रविवार को एक मामूली बात को लेकर दो समुदायों के सदस्यों के बीच हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan : टोंक में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार की मौत
पुलिस ने कहा कि दोनों समूह के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया जिसमें तीन पुलिसकर्मियों सहित करीब 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इसमें कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना टोंक के नागौरी मोहल्ला इलाके में हुई जब लोगों के एक समूह ने उस सड़क पर तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाने पर आपत्ति जताई जिस पर बच्चे खेल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुद्दा बढ़ गया और दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए।
यह भी पढ़ें |
जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में हुए संघर्ष में दो लोगों की मौत, 11 अन्य घायल
एसडीएम (मालपुरा) महिपाल सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि स्थिति नियंत्रण में है।
पुलिस उपाधीक्षक सुशील मान ने कहा कि दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं और उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।