बिहार में दूध पीने से तीन बच्चे की बिगड़ी हालत, मचा हड़कंप
सुपौल जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दूध पीने के बाद 3 बच्चों की हालत.. पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के निर्मली में दूध पीने के बाद एक ही परिवार के तीन बच्चे बीमार हो गए। परिजनों ने उन्हें बेहोशी की हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दूध पीने के बाद बच्चों..
यह भी पढ़ें |
Sonbhadra News: शादी के 7 साल बाद युवक ने कर दिया बड़ा कांड, जांच में जुटी पुलिस
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, बीमार बच्चों में निर्मली के वार्ड 10 निवासी प्रेम प्रभाकर का पुत्र शौर्य कुमारआशीष भगत का पुत्र पहल कुमार और रवि कुमार शामिल हैं। पुलिस ने दूधवाले को हिरासत में ले लिया है। परिजनों का कहना है कि मंगलवार की सुबह दूध पीने के बाद बच्चों को उल्टी होने लगी और उनका पेट भी खराब हो गया। इसके बाद वे सभी बेहोश हो गए। यह देख परिजनों की सांसें फूल गईं। आनन-फानन में बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे रेफर कर दिया गया।
दूध की जांच
यह भी पढ़ें |
देवरिया में मेडिकल कॉलेज के गेट पर एम्बुलेंस का जमावड़ा, लोगों ने लगाई गुहार..
परिजनों के अनुसार नदी थाना क्षेत्र के ललमनिया पंचायत के लालपुर निवासी एक विक्रेता से उन्होंने दूध खरीदा था। मंगलवार को दूध पीने के बाद बच्चों की हालत अचानक बिगड़ने लगी। तीनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही निर्मली पुलिस ने तत्काल दूधवाले को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया कि अंचलाधिकारी दूध की जांच करा रहे हैं। दूध की जांच होने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।