Mainpuri News: शराब के नशे में पति ने पत्नी को मारी गोली, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को आपसी विवाद में गोली मार दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भोगांव थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मंगलवार को शराब के नशे में एक पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी। 

पति-पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, आपस में हुए विवाद के दौरान आरोपी पति ने पत्नी पर फायरिंग कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया।

यह भी पढ़ें | Mainpuri News: सैन्य अस्पताल के पीछे मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

महिला को कराया गया अस्पताल में भर्ती 

इस घटना के बाद घायल महिला को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत को गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे सैफई पीजीआई रेफर कर दिया। महिला का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

यह भी पढ़ें | UP News: मैनपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स तस्कर गैंग का किया पर्दाफाश

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने फरार आरोपी पति की तलाश तेज कर दी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार करने की योजना बनाई है।

घटना पर बोले एसपी सिटी मैनपुरी

इस मामले पर एसपी सिटी मैनपुरी राहुल मिठास ने कहा कि थाना भोगांव के सूरजपुर में एक घटना के प्रकरण के बारे में जानकारी मिली, जिसमें शराब पीने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पति ने अवैध असलहा से अपनी पत्नी को गोली मार दी। 










संबंधित समाचार