Fatehpur: दबंगों का आतंक, बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
फतेहपुर के धाता थाना क्षेत्र के ग्राम पल्लावा में एक बुजुर्ग महिला और उसके परिवार पर दबंगों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के धाता थाना क्षेत्र के ग्राम पल्लावा में एक बुजुर्ग महिला और उसके परिवार पर दबंगों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़िता रानी देवी (70) ने आरोप लगाया है कि दिवाली के दिन पड़ोस में हो रहे जुए और गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपियों ने उनके परिवार को निशाना बनाया।
दबंगों ने किया हमला
डाइनमाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रानी देवी ने बताया कि आरोपी सुरेंद्र सिंह उर्फ गुंडा, उसके पुत्र सतेंद्र सिंह और छेदीलाल के तीन बेटे रामराज, प्रयाग और रामानंद ने उनके घर पर आधी रात को लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया। इस हमले में रानी देवी और उनकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गईं।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur News: संदिग्ध हालत में फंदे पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
पीड़िता ने पुलिस पर लगाए आरोप
पीड़िता का कहना है कि घटना की सूचना 112 और स्थानीय थाने को दी गई, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। रानी देवी ने आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ने उनके बेटे पर झूठे आरोप लगाकर अपमानित किया। पुलिस की निष्क्रियता के कारण दबंगों का हौसला बढ़ गया और फिर 7 नवंबर को उन्होंने दोबारा उनके घर पर हमला किया।
धमकी और भ्रष्टाचार का आरोप
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: नाबालिग अपहरण की मुख्य महिला आरोपी 4 बाद गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
पीड़िता ने बताया कि आरोपी खुलेआम पुलिस को रिश्वत देने का दावा करते हैं और कहते हैं कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकती। उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में घटना की रिकॉर्डिंग होने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
रानी देवी ने पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो उनके परिवार को गंभीर खतरा हो सकता है।