Crime in UP: शाहजहांपुर में शख्स ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, जानिए पूरा मामला
यूपी के शाहजहांपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसे पत्नी के ऊपर अवैध संबंध का शक था। इसी शक में जब उसने फोन पर पत्नी को किसी से बात करते देखा तो आगबबूला हो गया। हैवान पति ने दीवार से पत्नी का सिर लड़ा-लड़ाकर तब तक मारा पीटा जब तक उसकी सांसे नहीं थम गईं।
शाहजहांपुर पुलिस ने बुधवार को बताया कि एक शख्स ने बेवफाई के शक में अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुवायां थाना क्षेत्र के मुड़िया गांव में हुई घटना के सिलसिले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम सोहन सिंह है।
यह भी पढ़ें |
Double murder in Orai: उरई में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट, मची सनसनी
सोहन ने सोमवार रात अपनी पत्नी रागिनी (26) को फोन पर किसी से बात करते देख लिया था, जिसके बाद उसकी पत्नी से तीखी बहस हो गई।
क्षेत्राधिकारी (पुवायां) निष्ठा उपाध्याय ने बताया कि 'बहस बढ़ने पर सोहन ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। पत्नी पर हमला करने के बाद वह बाहर चला गया। कुछ देर बाद नशे की हालत में घर लौटा और रागिनी पर फिर से हमला कर दिया।'
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से UP Police के सिपाही की मौत, पुलिस महकमे में सन्नाटा