Crime: इंस्टेंट लोन एप से लिया दो हजार का कर्ज, ब्याज न दे पाया तो कंपनी ने वायरल की फर्जी फोटो, शख्स ने दी जान
मूल राशि लौटाने के बाद जब पीड़ित ने कहा कि वह ब्याज की राशि नहीं चुका पाएगा तो कंपनी ने उसे कथित तौर पर प्रताड़ित और परेशान किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 27 वर्षीय शख्स ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसे एक इंस्टेंट लोन एप से दो रुपये का कर्ज लेने के लिए प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था। बताया गया है कि इस युवक की शादी को महज 47 दिन ही हुए थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मूल राशि लौटाने के बाद जब पीड़ित ने कहा कि वह ब्याज की राशि नहीं चुका पाएगा तो कंपनी ने उसे कथित तौर पर प्रताड़ित और परेशान किया। कंपनी की तरफ से उसे और उसकी पत्नी को एक नकली तस्वीर के जरिए ब्लैकमेल भी किया गया।
नग्न तस्वीर के जरिए ब्लैकमेल किया गया
यह भी पढ़ें |
आंध्र प्रदेश: सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत, 15 घायल
उधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नरेंद्र, जो कि गुजारे के लिए मछली पकड़ने का काम करता था, वह बीते दो महीनों से खराब मौसम के कारण काम पर नहीं जा पा रहा था। इसलिए उसने इंस्टेंट लोन एप के जरिए दो हजार रुपये का कर्ज लेने का फैसला किया। बताया गया है कि नरेंद्र ने कंपनी को कर्ज की मूल राशि लौटा दी थी।
हालांकि, इंस्टेंट लोन एप के कर्मियों ने ब्याज के लिए उसे परेशान करना शुरू कर दिया। वह उससे ब्याज के लिए बड़ी राशि मांगने लगे। जब पीड़ित ने कहा कि वह ब्याज की राशि नहीं चुका पाएगा तो कंपनी ने उसे कथित तौर पर प्रताड़ित और परेशान किया। कंपनी की तरफ से उसे और उसकी पत्नी को एक नकली नग्न तस्वीर के जरिए ब्लैकमेल भी किया गया। यह तस्वीर उसके दोस्तों के साथ भी साझा की गई।
पीड़ित परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत
यह भी पढ़ें |
किसानों की आय बढ़ाने में मददगार होगी वनश्री, जानें क्या है ये
अधिकारियों के मुताबिक, नरेंद्र को इस प्रताड़ना के बारे में किसी को बताना भी मुश्किल लगा और इसके चलते वह परेशान रहने लगा। इस प्रताड़ना को न झेल पाने के चलते शनिवार को उसने घर पर ही फांसी लगा ली। नरेंद्र के परिवारवालों ने इस मामले में पुलिस आयुक्त और जिला कलेक्टर से शिकायत की है।