महराजगंजः खाते में डंप है करोड़ों रूपये पर प्रोत्साहन राशि के लिए भटक रहे लाभार्थी
जिम्मेदारों द्वारा डिमांड न आने से शौचालय के हजारों लाभार्थी प्रोत्साहन राशि के लिए आफिसों का चक्कर काट रहे हैं फिर भी उनकी कोई सुनवाई नही हो रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर
महराजगंजः स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत 2358 लाभार्थियों को व्यक्तिगत शौचालय देकर लाभान्वित करने की योजना थी, लेकिन अभी तक ब्लाक स्तर पर तैनात जिम्मेदारों ने मात्र 1210 लाभार्थियों के लिए प्रोत्साहन राशि देने का डिमांड भेजा है। जबकि 1148 लाभार्थी प्रोत्साहन राशि के लिए साहबों के आफिसों के चक्कर काट रहे हैं।
सिर्फ 1210 लाभार्थियों को जारी हुआ पहला किस्त
ओडीएफ रूम से मिली जानकारी के मुताबिक ब्लाक के जिम्मेदारों के डिमांड पर 1210 शौचालयों के लिए 72,60 लाख रूपये पहली किस्त छह हजार रूपये की दर से प्रत्येक लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि भेजी गई है। शौचालयों का जीयोटैग के बाद दूसरी किस्त छह हजार रूपये भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: शौचालय के नाम पर प्रधान प्रतिनिधि ने की महिला की पिटाई
1148 लाभार्थी को अभी तक नहीं मिली एक भी किस्त
एडीओ पंचायतों की लापरवाही के चलते जिले के 1148 लाभार्थियों को एक भी किस्त प्रोत्साहन राशि जारी नही की गई है। जबकि लाभार्थी का शौचालय बनकर तैयार है। बावजूद ब्लाक स्तर से डिमांड न आने से इन लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त भी नही पहुंच रही है।
क्या बोले जिम्मेदार
डीपीआरओ यावर अब्बास ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सभी एडीओ पंचायतों को निर्देश दिया गया है कि तत्काल प्रोत्साहन राशि के लिए लाभार्थियों का डिमांड भेजा जाए। ऐसा न करने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बदहाल स्वास्थ्य केंद्र का महीनों से नहीं खुला ताला, कचरे से पटा पड़ा परिसर