महराजगंज: बदहाल स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र का महीनों से नहीं खुला ताला, कचरे से पटा पड़ा परिसर

डीएन ब्यूरो

जिले के लक्ष्‍मीपुर क्षेत्र के एक स्‍वास्‍थ्‍य सेंटर की हालत बदतर है। महीनों तक सेंटर के दरवाजे तक नहीं खुलते हैं मरीजों का सलाह और इलाज तो बहुत दूर की बात है। सेंटर के शौचालय में शराब की बोतलें पड़ी है और परिसर कूड़े से अटा पड़ा है।



लक्ष्मीपुर (महराजगंज): जिले के लक्ष्‍मीपुर मुड़ली चौराहे पर एक स्वास्थ्य केन्द्र है। जिसे बीमारों को सलाह देने और इलाज के लिए बनाया गया होगा लेकिन अब इस स्‍वास्‍थ्‍य सेंटर के दरवाजे ही महीनों तक नहीं खुलते हैं। परिसर कूड़े करकट से पटा पड़ा है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: अड्डा बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्यकर्मी नदारद, मरीजों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना, देखिये वीडियो

स्‍वास्‍थ्‍य सेंटर के दरवाजे टूटे पड़े हैं और शौचालय में शराब की खाली बोतलें पड़ी है। साथ ही सेंटर पर एक कार्ड भी मिला है जिस पर कार्ड धारक का नाम पुष्पा, एएनएम इन्द्रमति, सहायक आशा उषा वर्मा और आशा वर्मा के नाम लिखे हैं। 

वहीं स्‍वास्‍थ्‍य सेंटर की हालत देखकर लगता है कि आलाधिकारियों की नजर इस पर नहीं गई है। गौरतलब है कि यह स्‍वास्‍थ्‍य सेंटर महीनों तक नहीं खुलता है और न ही यह स्वास्थ्य से संबंधित कोई कार्य किया जाता है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: लकड़ी तस्करों को रोकने गए रेंजर और दारोगा को गाड़ी से कुचलने की कोशिश, हालत गंभीर










संबंधित समाचार