Deep Sidhu: जानिए कौन है दीप सिद्धू, जिस पर लग रहा है किसानों को भड़काने का आरोप

डीएन ब्यूरो

मंगलवार को किसान ट्रैक्टर रैली एक हिंसा में बदल गई। मामले की जांच में कई नई चीजें सामने आई हैं। इस हिंसा के दौरान पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू का नाम भी सामने आया है, जिस पर किसानों को भड़काने का आरोप लगा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिए तस्वीरें

सख्ती से शुरु जांच

किसान ट्रैक्टर रैली के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच सख्ती से शुरु कर दी है। जिस दौरान कई महत्वपूर्ण बातें सामने आई हैं।

पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू

दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा और लाल किले पर हुए प्रदर्शन के बाद किसानों ने पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू लोगों को उकसाने का आरोप लगाया है।

सिद्धू का वीडियो सोशल मीडिया पर

दिल्ली में लालकिले पर निशान साहिब फहराने के बाद सिद्धू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें उसने कहा, 'हमने सिर्फ लालकिले पर निशान साहिब फहराया है जो कि हमारा लोकतांत्रिक हक है। वहां पर तिरंगा नहीं हटाया गया था।'

सनी देओल के कैंपेन के दीप सिद्धू हिस्सा रहे

दीप सिद्धू ने 2019 में राजनीति में कदम रखा और गुरदासपुर से बीजेपी के नेता सनी देओल के लिए प्रचार किया था। सनी देओल के कैंपेन के दीप सिद्धू हिस्सा रहे।

किसानों के आंदोलन में हिस्सा लेते दिखाई दिए

जब किसानों का आंदोलन शुरू हुआ और दीप सिद्धू इस आंदोलन में हिस्सा लेते दिखाई दिए तो कई किसान संगठनों के नेताओं ने उन पर बीजेपी का एजेंट होने का आरोप भी लगाया, जिसे सिद्धू ने सिरे से नकार दिया।

दीप सिद्धू और उनके भाई मनदीप को राष्ट्रीय जांच एजेंसी पूछताछ के लिए दिल्ली तलब की थी

दीप सिद्धू और उनके भाई मनदीप को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पूछताछ के लिए दिल्ली तलब की थी। दीप सिद्धू किसान आंदोलन से जुड़े हैं और प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन कर रहे हैं।








संबंधित समाचार