Deepotsav in Ayodhya: आज दीपों से जगमगाएगी रामनगरी अयोध्या
राम नगरी अयोध्या दीपोत्सव पर कीर्तिमान बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अयोध्या: राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) प्रभु राम के स्वागत के लिए तैयार है। इस मौके पर रामनगरी (Ramnagari) का भव्य श्रृंगार किया गया है। बुधवार को रामकथा पार्क में राम का राज्याभिषेक होगा और सीएम योगी राजतिलक करेंगे। इस खुशी में राम की पैड़ी पर 25 लाख दीप (Lamps) जलेंगे। नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्रतिष्ठा के बाद ये पहला दीपोत्सव (Festival of Lights) है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपने राम के आगमन की खुशी में अयोध्या नगरी झूम रही है। अब इंतजार हो रहा है तो सिर्फ दीपोत्सव का। 500 वर्ष बाद 'रामलला की मौजूदगी' में रामनगरी में 35 लाख से अधिक व राम की पैड़ी पर 25 लाख से अधिक दीप प्रज्ज्वलित होंगे।
बता दें कि इस साल का दीपोत्सव इसलिए भी खास है क्योंकि भव्य राम मंदिर में रामलला की प्रतिष्ठा के बाद यह पहली दीपावली है। मंदिर को फूलों से सजाया गया है और पर्यावरण-हितैषी मोम के दीपक जलाए जाएंगे। अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं और राज्य के डीजीपी स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
RPSC Recruitment: राजस्थान में लेक्चरर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई
परम सत्ता के चरणों में बैठेगी राज सत्ता
मुख्यमंत्री योगी गुरु वशिष्ठ की भूमिका में राज्याभिषेक के लिए तिलक करेंगे। रामकथा पार्क में इस तरह मंच बना है कि सबसे ऊंची राजगद्दी पर राजा राम-सीता व लक्ष्मण समेत चारों भाई, हनुमान, सुग्रीव, जामवंत, अंगद, नल-नील स्वरूप विराजमान होंगे।
चरणों में पूरी सरकार बैठेगी, यानि परम सत्ता के चरणों में राजसत्ता बैठी नजर आएगी। साथ ही राजा राम के चरणों में संत-धर्माचार्य भी बैठे दिखेंगे। रामकथा पार्क में रामदरबार की थीम पर 90 फीट लंबा भव्य मंच सजाया गया है।
1100 संत-धर्माचार्य करेंगे सरयू महाआरती
रामकथा पार्क में राज्याभिषेक समारोह के बाद सीएम योगी, राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री समेत साधु-संत समेत सरयू तट पहुंचेंगे। जहां 1100 संत-धर्माचार्य, वैदिक आचार्य, संस्कृत छात्र व अन्य लोग मिलकर मां सरयू की महाआरती उतारेंगे। यह अनूठा आयोजन होगा, रिकॉर्ड के लिए यहां गिनीज बुक की टीम मौजूद रहेगी।
यह भी पढ़ें |
कन्नौज में कच्छाधारी लुटेरों का आतंक, 2 लोगों को घायल कर नकदी-जेवरात लूटे
इसके बाद सीएम योगी राम की पैड़ी परिसर में जैसे ही पहला दीया प्रज्वलित करेंगे, पूरी रामनगरी रोशन हो उठेगी। राम की पैड़ी परिसर में ही लेजर शो व प्रोजेक्शन मैपिंग से रामकथा की भी प्रस्तुति होगी। इसके बाद सीएम वापस रामकथा पार्क पहुंचेंगे और विदेशी रामलला व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/